Jayanagar News : मैच टाउन क्लब जयनगर के तत्वावधान में बिहार राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता एसएम मौनुल हक मेमोरियल सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मधुबनी जिले के जयनगर इस्तिथ प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किया गया है.जिसमें आज रविवार को छठे दिन का मैच जमुई बनाम शेखपुरा के बीच खेला गया।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
बिहार राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, वार्ड पार्षद शिवजी पासवान, मजदूर नेता रामप्रसाद पासवान,पवन सिंह,अनिरुद्ध ठाकुर ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय पात्र कर किया।
खेल का आरंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया।रोमांचक मुकाबले में जमुई टीम ने 7 गोल दागकर जमुई टीम पर जीत हासिल की. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों एवं आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़ती है.
खिलाड़ियों की प्रतिभा का विकास होता है। खिलाड़ियों को समय-समय पर ऐसे आयोजनों का अवसर दिया जाना चाहिए, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। इस मौके पर सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट