Darbhanga News: जन सुराज पार्टी की बहादुरपुर विधानसभा स्तरीय आमसभा का आयोजन दरभंगा हनुमाननगर प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय तारालाही के प्रांगण में किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन था. इस दौरान पार्टी की ओर से जारी बैलेट पेपर पर वोटिंग कराई गई. जिसमें जमकर विवाद हुआ और लोगों की जमकर पिटाई हुई; एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंककर मारा गया; कुछ देर बाद मंच पर स्थिति रणक्षेत्र में तब्दील हो गई. जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गये और एक का सिर फट गया.
हंगामे और मारपीट की वजह यह बताई जा रही है कि किसी ने जबरन कई मतपत्रों पर हस्ताक्षर करा कर गिरा दिया, जिसका मंच के नीचे से स्थानीय लोगों ने विरोध किया और फिर विवाद बढ़ गया और जमकर मारपीट हुई, जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है. राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक इन संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की राय के आधार पर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे. यह कार्यक्रम 3 से 8 अक्टूबर तक बिहार के सभी विधानसभाओं में आयोजित किया जा रहा है.
इससे पहले सभी विधानसभाओं में प्रत्याशी चयन को लेकर दो स्तरों पर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की राय ली गई थी. अब पार्टी अपने सभी संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों से राय लेकर विधानसभा स्तर पर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने जा रही है.
Also Read: Darbhanga News: 15 दिनों से लापता छात्र को दरभंगा पुलिस नहीं कर सकी बरामद
वहीं आज की बैठक को विधानसभा के संभावित प्रत्याशियों ने संबोधित किया। जिसमें निर्मल कुमार, विनय कुमार सिंह, भरत यादव, मोहम्मद कलाम, राजीव कुमार मणि, सुरेश प्रसाद सिंह शामिल रहें। सभी ने अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में अपनी बातें कहीं। इस दौरान जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला संगठन महामंत्री और जिला चुनाव अभियान समिति के संयोजक के साथ ही सभी संबंधित प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल रहे। उम्मीदवारों की बातें सुनने के बाद संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने अपनी राय बंद लिफाफे में मौजूद पर्यवेक्षक को सौंपी।