Samastipur News: खबर समस्तीपुर से हैं जहां 132 वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ. गोविंद कुमार सिंह, वसीम राजा और ई. महेश कुमार को जन सुराज पार्टी सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने धोखा दिया। बता दें कि जब से प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी का गठन किया है, तब से ये तीनों संभावित उम्मीदवार पूरे तन-मन-धन से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.
इतना ही नहीं, समस्तीपुर जिले में जहां भी जन सुराज पार्टी की जनसभा होती थी, वे वहां पहुंच जाते थे और जनसभा को सफल बनाने का काम करते थे. बताया जाता है कि प्रशांत किशोर ने तीनों नेताओं को आश्वासन दिया था कि वह इन तीनों में से किसी एक को चुनाव लड़वाएंगे, लेकिन जब टिकट देने का समय आया तो उन्होंने किसी को टिकट नहीं दिया और किसे टिकट दिया, कोई नहीं जानता.
उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया. प्रशांत किशोर ने जिस शख्स को टिकट दिया उसका नाम सत्यनारायण सहनी उर्फ प्रदीप सहनी है. इधर, टिकट नहीं मिलने से वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखी जा रही है.
Also Read: Darbhanga News: अलीनगर विधानसभा में मैथिली ठाकुर के खिलाफ स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने शिवाजीनगर स्थित जन सुराज कार्यालय पर लगे बैनर-पोस्टर फाड़ दिये और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर, आरसीपी सिंह और उदय सिंह के पुतले जलाये और प्रशांत किशोर के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
प्रमोद सिंह की रिपोर्ट