Patna News : जन सुराज का संकल्प लोगों तक सुंदर शासन लाना है। इसका एजेंडा समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।ये बातें कुम्हरार विधानसभा से जन सुराज की प्रत्याशी वंदना कुमारी (Vandana Kumari) ने योगीपुर काली मंदिर (वार्ड 45) और पूर्वी इंदिरा नगर (वार्ड 33) में आयोजित जन सुराज विस्तार सभा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोगों में अपार क्षमता है. वे एक बेहतर कल चाहते हैं. फिर भी बिहार एक पिछड़ा राज्य है. इस दुखद तस्वीर को बदलना होगा. बैठक में वंदना कुमारी ने जन सुराज की परिकल्पना को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की.जन सुराज सभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. बैठक का उद्देश्य जन सुराज पार्टी के मूल एजेंडे के बारे में विस्तार से बताना और कुम्हरार विधान सभा के लोगों को व्यापक रूप से इससे जोड़ना था.
वंदना कुमारी ने जन सुराज की परिकल्पना को घर-घर तक पहुंचाने के लिए एकजुट होकर काम करने की बात कही. जन सुराज के विजन को साझा करने के बाद लोगों के सवाल और सुझावों को भी इसमें शामिल किया गया।बैठक में उपस्थित सभी लोगों के बीच ”जन सूरज आयेगा पांच चीज हो जायेगा” के पंपलेट, जन सुराज स्टीकर और कैलेंडर का भी वितरण किया गया. अंत में जन सुराज के कई नए सदस्यों को भी जोड़ा गया और सभी को होली की शुभकामनाएं दी गईं।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
मंच संचालन अविनाश कुमार ने किया। मीटिंग में गुड्डू कुमार, विजय पाठक, पवन कुमार, मंजू देवी, प्रेम कुमार, रवि साव, मनीष कुमार, जोगेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद समेत अन्य गणमान्य शामिल रहे।