Madhubani News: मधुबनी जिले के जयनगर में नव पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल (DSP Raghav Dayal ) ने आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर योगदान देते हुए एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद डीएसपी राघव दयाल ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जयनगर अनुमंडल क्षेत्र भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र है. यहां अपराध नियंत्रण एवं शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.
शराब सहित नशीली दवाओं/मादक पदार्थों के मामलों में सख्त और लगातार कार्रवाई की जाएगी। असामाजिक तत्वों, अफवाह फैलाने वालों और जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी और उन पर नकेल कसी जायेगी. लंबित कांडो का शीघ्रता से निष्पादन किया जाएगा। फरार अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाई जायेगी. अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र में सुबह, शाम एवं रात्रि गश्ती लगातार की जायेगी, साथ ही सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जायेगा.
अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था के संबंध में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. मैं बिना किसी भेदभाव के शिकायतकर्ताओं की शिकायतों की जांच कर समाधान करूंगा। मैं अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर अध्ययन करूंगा. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण संपन्न कराना भी प्राथमिकताओं में से एक होगा. मैं सभी आमजनों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील करता हूं।
साथ ही आम जनो को पुलिस से जो अपेक्षाएं रहती है, उस पर खड़ा उतरने का प्रयास रहेगा। असमाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर रहेगी। कोई भी पीड़ित हमारे कार्यालय में हमसे मिल सकते है, शिकायत मिलने पर निष्पक्ष जांच कर मामले का निष्पादन करूंगा। शांति व विधि व्यवस्था भंग करने वालों को चिन्हित कर निश्चित रूप से कारवाई की जाएगी।
Also Read: Madhubani News: एसएसबी जवानों ने मानव तस्करों से लोगों को मुक्त कराया, दो तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि निवर्तमान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार के स्थानांतरण के बाद जयनगर एसडीओपी के पद पर राघव दयाल को नियुक्त किया गया है. वहीं, राघव दयाल को निवर्तमान डीएसपी विप्लव कुमार ने डीएसपी का पद सौंपा.
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट