Darbhanga News: अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के पिरहौली गांव स्थित आसिफ़ इंटरप्राइजेज के प्रांगण में आज जनता दल (यूनाइटेड) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मुस्लिम आज़ाद ने की। इसमें प्रखंड कमेटी, पंचायत अध्यक्षों और बी.एल.ए -2 (Booth Level Agents) का संयुक्त रूप से जमावड़ा हुआ।
बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए। पटना से आए विधानसभा समन्वयक अजीत निराला ने संगठन की मज़बूती और चुनावी रणनीति पर विचार रखते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय रहने का आवाहन किया। वहीं जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल, विधानसभा प्रभारी श्याम सुंदर विश्वकर्मा, वरिष्ठ नेता देवेंद्र पासवान, विधानसभा नेता नीतीश प्रभाकर चौधरी, जिला महासचिव अरसेआज़म अरमान, प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल और मोहम्मद रब्बानी भी मौजूद रहे।
इसके अलावा पंचायत स्तर से शेरून निशा (पंचायत उपाध्यक्ष), वसी अहमद अंसारी (पंचायत अध्यक्ष), शोभा लाल यादव (पंचायत अध्यक्ष), सुनील कुमार यादव (पंचायत अध्यक्ष), झमेली सदा (पंचायत अध्यक्ष), और मोहम्मद शकील (पंचायत अध्यक्ष) समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि और कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित हुए।
Also read: Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह
बैठक में अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के आगामी चुनाव को लेकर व्यापक चर्चा की गई। नेताओं ने स्पष्ट किया कि संगठन को मज़बूत करने के लिए प्रत्येक बूथ तक कार्यकर्ताओं की पहुंच सुनिश्चित करनी होगी। कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वे मतदाताओं के बीच लगातार संपर्क बनाए रखें और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।
साथ ही बैठक में यह भी तय किया गया है कि जदयू संगठन को बूथ स्तर पर मज़बूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। हर पंचायत और हर गांव में सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मज़बूती मिले।
बैठक का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व को भरोसा दिलाया है कि वे संगठन को ज़मीनी स्तर तक सक्रिय करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।