Jhanjharpur News : मधुबनी जिले के झंझारपुर जिला युवा राजद की एक दिवसीय बैठक मंगलवार को राजा एचपी गैस परिसर, परसाही सिरसिया में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा राजद जिलाध्यक्ष रविरंजन कुमार राजा ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य 5 मार्च 2025 को पटना में आयोजित युवा चौपाल कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करना था. बैठक में झंझारपुर जिला युवा राजद प्रभारी प्रभाकर प्रसाद सहित जिले के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
जिला अध्यक्ष रवि रंजन राजा ने कहा कि हर पंचायत से युवा पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएंगे. प्रदेश युवा महासचिव इं. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि झंझारपुर जिले से अन्य जिलों से अधिक संख्या में युवा कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संबोधन सुनने आएंगे और पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे. बैठक में राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता ब्रजकिशोर यादव, सुनील राम, अभय, जीवछ अर्जुन मंडल, दुर्गानंद राय, अजित दास, सोहन पासवान, धीरेन्द्र पासवान, मो. कासिम, ओम प्रकाश पासवान, रमण पासवान, अभिषेक सिंह, शशिकांत कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने युवा चौपाल कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने और पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से काम करने का संकल्प लिया.











