WhatsApp Group
Join Now
Jharkhand Bandh News: सिरमटोली बचाओ मोर्चा सह आदिवासी संघर्ष मोर्चा की ओर से आज झारखंड बंद बुलाया गया है, जिसका गुमला में व्यापक असर देखा जा रहा है. वही गुमला में सुबह से ही आदिवासी समुदाय के सैकड़ों लोग जगह-जगह सड़क जाम कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
गुमला की सभी प्रमुख सड़कें जाम कर दी गयी हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. लोगों ने कहा कि सरकार की गलत नीति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ की जा रही है, जल, जंगल और जमीन को लूटा जा रहा है। रेत की तस्करी हो रही है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, शराब नीति बन रही है. इन मांगों को लेकर आज पूर्ण झारखंड बंद का आह्वान है.
Also Read: Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक कल, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर