Jharkhand Budget 2025-26 : वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने विधानसभा में 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. जिसके बाद वित्त मंत्री ने बजट पर भाषण शुरू करते हुए कहा, ‘मैं आज गर्व महसूस कर रहा हूं. मैं इस अवसर के लिए सदन का आभारी हूं। मैं अपने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभार व्यक्त करता हूं।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
विधानसभा में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है. मैं अपने 45 साल के राजनीतिक करियर में मुझे यह अवसर देने के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं। इस दौरान सदन ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने आगे कहा कि 3 मार्च हमारे लिए गौरव का दिन है. यह दिन महान उद्योगपति जेएनएन टाटा का जन्मदिन है. राज्य में बिना अतिरिक्त बोझ बढ़ाये वित्तीय राजस्व संग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पिछले बजट से 13 फीसदी ज्यादा राशि का बजट पेश किया गया है. इनमें से 62 हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान इस बजट में सामाजिक क्षेत्र के लिए किया गया है. हमारी सरकार ने राजकोषीय घाटा कम करने में सफलता हासिल की है. हमारी सरकार में स्व राजस्व कर संग्रहण लगातार बढ़ रहा है।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
Jharkhand Budget 2025-26 : केंद्र से वसूले जाएंगे 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया- finance minister radhakrishna kishore
वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान उन्होंने केंद्र पर 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया को लेकर कहा कि वह यह पैसा केंद्र से लेंगे. हम आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं लेकिन फिर भी हमने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। चाहे वह वृद्धावस्था पेंशन योजना हो, मैनियां सम्मान योजना हो, छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना हो या मारंग गोमके योजना हो।