Jharkhand Budget 2025 : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार (24 फरवरी 2025) से शुरू होने जा रहा है जो 27 मार्च 2025 (गुरुवार) तक चलेगा. वहीं, सत्र के दौरान राज्य सरकार 3 मार्च 2025 को अपना बजट पेश करेगी. विधानसभा सचिवालय के साथ-साथ राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने बजट सत्र के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. बजट सत्र के दौरान एक तरफ सत्ता पक्ष अपनी नीतियों को मजबूती से सदन के पटल पर रखेगा. वहीं, विपक्ष राज्य में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. सत्तारूढ़ दल झामुमो, कांग्रेस और राजद सत्र के लिए संयुक्त रणनीति तैयार कर रहे हैं, जबकि भाजपा अभी भी नेतृत्व की स्थिति स्पष्ट करने में जुटी है. आपको बता दें, बीते दिन यानी 21 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने झारखंड विधानसभा बजट सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें जेएमएम, कांग्रेस, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), राजद के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
आजसू, बीजेपी और जेकेएलएम ने बैठक से दूरी बना ली
स्पीकर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जेएमएम के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, जेडीयू विधायक सरयू राय, एलजेपी (रामविलास) विधायक जनार्दन पासवान, राजद विधायक सुरेश पासवान शामिल हुए. इस बैठक से विपक्षी दलों बीजेपी, आजसू और जेएलकेएम ने खुद को अलग कर लिया था. इसमें सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए पार्टियों का कोई भी जन प्रतिनिधि नहीं आया था.