Ranchi News: सातवीं से 10वीं JPSC संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में दिव्यांग कोटे के अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट(Jharkhand High Court) के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने सुनवाई की.

अदालत ने प्रार्थियों की दलील सुनने के बाद राज्य सरकार व झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) को जवाब दायर करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- “माँ भवानी” के किरदार में नज़र आएँगी आम्रपाली दुबे

अदालत ने पूछा कि सातवीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में योगदान नहीं करने से कुल कितने पद रिक्त रह गये हैं. पूरक शपथ पत्र12 जनवरी 2024 तक दायर करने का निर्देश दिया.

नियुक्ति मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी.इससे पूर्व प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने अदालत को बताया कि लगभग चार पद रिक्त हैं.

रिक्त पदों पर दिव्यांग कोटे के योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए आदेश देने का आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी सदानंद कुमार व अन्य की ओर से याचिका दायर की गयी है. प्रार्थियों ने दिव्यांग कोटि में अपनी नियुक्ति की मांग की है.