Jharkhand International Film Festival 2025: रांची के मोरहाबादी में आयोजित झारखंड फिल्म फेस्टिवल का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अनुमति नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. कार्यक्रम रद्द होने के बाद आयोजक ऋषि प्रकाश मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
कार्यक्रम रद्द करने को लेकर अधिसूचना जारी
मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है, जिसमें लिखा है. दिनांक 01.03.2025 एवं 02.03.2025 को झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड के आयोजन हेतु मोरहाबादी मैदान को आरक्षित करने हेतु समर्पित आवेदन के आलोक में निर्धारित मैदान शुल्क दो दिनों के लिए 50,000/- रूपये प्रतिदिन, कुल 1 लाख रूपये है। जिला नजारत शाखा रांची एवं मैदान की साफ-सफाई हेतु प्रतिदिन 4500 रुपये की दर से नगर आयुक्त, रांची नगर निगम के कार्यालय में कुल 13,000 रुपये जमा करने एवं रसीद की एक प्रति अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
परंतु दिनांक 01.03.2025 तक उक्त राशि जमा करने की रसीद उपलब्ध नहीं करायी गयी है. ऐसे में मोरहाबादी मैदान को आरक्षित करने के लिए 01.03.2025 और 02.03.2025 को समर्पित आवेदन रद्द किया जाता है.





















