Ranchi News : झारखण्ड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, राँची एवं एमिटी यूनिवर्सिटी के माध्यम से यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री गवर्नमेंट समिट 2024 के अन्तर्गत एवं 29 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. जो कि झारखण्ड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रांगण में होगा।

इसका उद्देश्य अकादमिक, उद्योग और सरकार के सहयोग से उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के गुणवता को बढ़ाना तथा तकनीकी क्षेत्र में शोध एवं स्टार्टअप के मदद से झारखण्ड एवं देश को विकसित कराना है। यह समिट विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के स्किल को डेवलप करना एवं एंटरप्रेन्योरशिप, नव विचार के माध्यम से युवाओं को सशक्त करना है। इस ज्वाइंट वेंचर कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक के रूप में महामहिम राज्यपाल, झारखण्ड के एकेडमिक एडवाइजर डॉक्टर इ-बाला गुरू स्वामी होगे।

झारखण्ड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के वाइस घांसलर प्रोफेसर डॉक्टर डी०के० सिंह ने बताया कि यह कार्यक्र एमिटी यूनिवर्सिटी झारखण्ड और झारखण्ड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के माध्यम से विकसित झारखण्ड विकसित भारत के मार्गदर्शन को और सशक्त करेगा साथ ही साथ छात्रों को नव विचार स्किल डेवलपमेंट शिक्षा एवं उ‌द्योग को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से रिसर्च एवं एंटरप्रेन्योर के मार्ग को और अधिक सशक्त कर पाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर एमिटी यूनिवर्सिटी झारखण्ड के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर अशोक के श्रीवास्तव ने ऑर्गनाइ‌जिंग कमेटी एमिटी यूनिवर्सिटी झारखण्ड एवं झारखण्ड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित तौर पर विकसित झारखण्ड विकसित भारतको अधिक सह करेगा।

आज का यह प्रेस कॉन्फेस आगामी 2 एवं 29 जनवरी 2024 के शुभकामना के साथ समाप्त हुआ। आज की सभा में परीक्षा नियंत्रक, झारखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संयोजन में संच्चन हुई जिसने प्रो० डीके सिंह कुलपति स्नेह कुमार, निर्देशक (पाठ्यक्रम विकास) प्रो० निशांत कुमार, कुलसचिव (५०) एवं०ए००० मुजूर सहायक परीक्षा नियंत्रक तथा एमिटी यूनिवर्सिटी झारखण्ड से समिट के सदस्यगण उपस्थित थे।