Jharkhand chunav : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया है। बुधवार की सुबह मतदान शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा। कुछ संवेदनशील बूथों पर मतदान चार बजे तक ही होगा। पहले चरण में कुल 683 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें 73 महिला और 1 थर्ड जेंडर है।

मतदान के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें शहरी मतदान केंद्रों की संख्या 2628 है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में कुल 12,716 मतदान केंद्र बनाए गए है।

इसके साथ ही 43 सीटों में से 06 एससी और 20 एसटी सीट है। वहीं पहले चरण में कुल 1,36,85,509 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिनमें 68,65,208 पुरुष, 68,20,301 महिलाएं, 1,91,553 दिव्यांग और 301 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

इन बड़े प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला-

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, रामदास सोरेन, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, दीपक बिरूवा, बैद्यनाथ राम, सीपी सिंह, सरयू राय, भानू प्रताप शाही, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचंद्र चंद्रवंशी, कमलेश कुमार सिंह, केएन त्रिपाठी, गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास, मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश, चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन के भविष्य का भी फैसला इसी चरण के चुनाव में होना है।

इन विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होना है मतदान-

कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), चतरा (एससी), बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), रांची, हटिया, कांके (एससी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर।

यह भी पढे : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी