Jharkhand Weather News : झारखंड में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बसंत पंचमी के दिन खुशनुमा मौसम रहने का उम्मीद हैं । वही झारखंड और आसपास के इलाकों में तापमान बढ़ने से दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के रिपोर्ट के अनुसार रविवार को जहां दुमका 15 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा, वहीं धनबाद 30.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों में झारखंड में हल्की बारिश की संभावना है. तराई इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा भी रहेगा।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
राजधानी रांची में रविवार को अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसकी वजह से दो फरवरी को ही दिन में लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा। घर से लेकर बाजारों तक लोग गर्मी के कपड़े पहने देखे गए। वहीं घरों में कुछ देर के लिए लोगों को पंखा भी चलाना पड़ा। ऐसे में जिस तरह से तापमान बढ़ रहा है उससे जल्द ही गर्मी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वही मौसम रिपोर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि झारखंड का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया है. लोगों को ठंड से राहत मिली है. हालांकि, सुबह-शाम ठंडी हवा चल रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. राज्य में सबसे कम विजिबिलिटी जमशेदपुर में 1100 मीटर तक पहुंच गयी है.