Jibesh Mishra Darbhanga : बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का बुधवार को विस्तार हो गया. बीजेपी के सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. ये सभी बीजेपी कोटे से मंत्री बने हैं. शपथ ग्रहण समारोह में कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार और मोतीलाल प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
कैबिनेट विस्तार के बाद बिहार के जाले विधानसभा से पंचायत प्रतिनिधियों ने मंत्री जीवेश मिश्रा को बधाई दी. वहीं पंचायत प्रतिनिधि ने कहा, मंत्री जीवेश मिश्रा विकास पुरुष हैं, वे जाले विधानसभा के साथ-साथ पूरे बिहार के विकास के लिए काम करेंगे.

मीडिया से बात करते हुए पूर्व पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार भगत ने कहा कि आज महाशिवरात्रि है, जाले विधानसभा और मंत्री जीवेश मिश्रा पर भगवान शिव की विशेष कृपा है. वही जाले विधानसभा के लोगों में खुशी की लहर है….वह बिहार के विकास को नई गति देंगे.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
जानकारी के मुताबिक जीवेश मिश्रा इससे पहले 2015 में भी जाले से जीते थे. 25 जुलाई 1973 को जन्मे जीवेश कुमार का राजनीतिक सफर काफी लंबा रहा है. 1981 से 1998 तक वह एबीवीपी के सक्रिय सदस्य रहे।