Jindal Steel Plant Ramgarh : झारखंड के रामगढ़ जिले में पतरातु ग्राम जराद में जिंदल स्टील प्लांट द्वारा डोर टू डोर गंभीर एनेमिया की जांच की गई, ग्रसित मरीजों का जिंदल कंपनी द्वारा इलाज किया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि पतरातु सीएसआर क्षेत्र में सामुदायिक विकास कार्य के तहत जिंदल स्टील प्लांट के डॉ सुरेंद्र कुमार द्वारा आज जराद गांव में डोर टू डोर जाकर दो वर्ष से 19 वर्ष तक के लोगों का एनेमिया जांच की गई, जिसमें जराद गांव में एक बच्ची एनेमिया से ग्रसित पाई गई है जिनका इलाज जिंदल कंपनी द्वारा कराई जाएगी।
वही डॉ सुरेंद्र ने कहा एनेमिया बिमारी खासकर दो वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों में पाई जाती है इस बिमारी से ग्रसित मरीजों का शरीर में ब्लड नहीं बनती है,जिस कारण ग्रसित मरीजों को पता नहीं होता है और अचानक उसकी मौत हो जाती है।