Jharkhand Pharmacy Council: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM ) अपने क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर सजग है. झारखंड फार्मेसी काउंसिल में झारखंडी सदस्यों के चयन को लेकर आंदोलन की घोषणा की गयी है. वे 23 जुलाई (बुधवार) को फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रार सहित सदस्यों के बीच चयन नियमों के अनुसार एक झारखंडी उम्मीदवार को नामांकित करने की मांग को लेकर झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल बरियातू के समक्ष धरना देंगे.
संगठन की ओर से यह प्रशासनिक जानकारी के लिए दिया गया है. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे देवेन्द्रनाथ महतो ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि निबंधन सह सचिव (प्रशांत कुमार पांडे) का अस्थायी कार्यकाल 23 अप्रैल 2025 को समाप्त हो गया है. नियमों की अनदेखी कर एक गैर सरकारी अधिकारी की गलत तरीके से पोस्टिंग कर दी गयी है. जिसके कारण फार्मेसी अभ्यर्थियों की सुचारु रूप से पढ़ाई नहीं हो पा रही है।
वही देवेन्द्रनाथ महतो ने कहा हमारा संगठन सरकारी पदों पर कार्यरत योग्य झारखंडी अभ्यर्थियों को नियमानुसार फार्मेसी काउंसिल के सदस्य के रूप में चयनित करने की मांग को लेकर प्रतिबद्ध है. साथ ही महतो ने कहा कि हमने विभागीय सचिव के साथ सभी औपचारिक पत्राचार के साथ-साथ बैठक की विस्तृत जानकारी भी साझा की है. इसके बावजूद सरकार का उदासीन रवैया जारी है. इससे स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है.
आपको बता दें कि उक्त मांग को लेकर डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री से सीधे पत्राचार के माध्यम से अपनी बात रखी थी. वहीं, विधायक सरयू राय भी अधिकारियों की दुष्प्रचार के खिलाफ चालू सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाये थे. अब वे आंदोलन के तहत अपनी मांगें रखने के लिए फार्मेसी काउंसिल के सामने (कल बुधवार) धरना देंगे.
Also Read: Darbhanga News: दिल्ली के नरेला में अलीनगर प्रखंड निवासी श्याम साह की मौत