Jamshedpur News: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के तरफ से आज कार्यकर्ता सम्मेलन और आम सभा का आयोजन किया गया. सम्मेलन माइकल जैक्सन ऑडिटोरियम बिस्टुपुर में हुआ. सम्मेलन में केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो शामिल हुए और संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की तथा आगे के कार्यों पर चर्चा की. किन्नर समाज और छत्तीसगढ़िया समाज सहित हजारों लोगों ने सदस्यता ली। इसके बाद जुगसलाई कूकाबेड़ा मैदान में भव्य आमसभा हुई.
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयराम कुमार महतो ने कहा कि संकल्प, समर्पण और अनुशासन की जरूरत है. हमारे कार्यकर्ताओं को अनुशासन पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का उदाहरण देते हुए मजदूरों के बीच एकता को मजबूत करने की बात कही. टिस्को टाटा आदि कंपनियों की बर्बरता को सुधारने के लिए हमारे लोगों को सत्ता में आना होगा।
वहीं संगठन के केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्रनाथ महतो ने नये कार्यकर्ताओं का अपने हाथों से स्वागत करते हुए कहा कि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी अंतिम व्यक्ति तक एक उम्मीद है. हमारे आंदोलन के कारण ही राज्य में अभी कई मामलों पर एसआईटी, सीआईडी जांच चल रही है. कई अपराधी जेल में हैं. हम सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ईमानदारी से पार्टी के लिए काम करना होगा। बाहरी मानसिकता वालों से सत्ता की चाबी छीननी होगी।
भारी बारिश के बीच जनसभा में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. कुकडुबेड़ा मैदान में लोग छाता और रेनकोट पहनकर भी घंटों सभा का भाषण सुनते रहे. वही जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष किशोरी हांसदा ने बताया कि सम्मेलन से पहले केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें योजना, स्वास्थ्य, भूमि विवाद आदि जनसमस्याओं के समाधान की पहल की गयी.
Also Read: Patna Crime News: पटना में दिन दहाड़े वकील को गोली मारकर हत्या…