JMM Foundation Day 2025 : झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। एसपी कॉलेज से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता दुमका विधायक बसंत सोरेन के साथ झांकी के शक्ल में दुमका के गांधी मैदान पहुंचे। जहां पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम देर रात तक चला इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ राज्य के कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहें ।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
काफी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुमका के गांधी मैदान में धूमधाम से झारखंड दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद हैं. साथ ही राज्य के मंत्री सुदिव्य सोनू, हफीजुल हसन, दुमका सांसद नलिन सोरेन, राजमहल सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक मथुरा महतो, विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक हेमलाल मुर्मू, विधायक आलोक कुमार सोरेन, विधायक लुईस मरांडी, विधायक उदय शंकर सिंह मौजूद रहें ।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चार्टर प्लेन से दुमका पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी दुमका आयीं. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया और प्रशासन की ओर से सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे खिजुरिया गांव स्थित अपने आवास पहुंचे. जहां विश्राम के बाद गांधी मैदान पहुंचे और कार्यक्रम की शुरुआत की.














