Jharkhand News: जेपीएससी द्वारा सीडीपीओ और फूड सेफ्टी ऑफ़िसर परीक्षाओं के लंबित परिणाम को लेकर प्रतियोगी छात्र संगठन सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में JLKM के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को JPSC सचिव संदीप कुमार से मुलाक़ात की।
बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि 18 माह बीत जाने के बाद भी दोनों परीक्षाओं का परिणाम जारी नहीं किया गया है, जिससे अभ्यर्थियों का धैर्य टूट रहा है और आयोग पर भरोसा कम हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से मांग रखी कि परीक्षाफल तत्काल जारी किया जाए।
इस पर आयोग के सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि 20 सितंबर तक फूड सेफ्टी ऑफ़िसर की संशोधित उत्तर कुंजी (Revised Answer Key) जारी कर दी जाएगी तथा सितंबर के अंत तक सीडीपीओ और फूड सेफ्टी ऑफ़िसर दोनों का परिणाम प्रकाशित किया जाएगा।
Also read: Muzaffarpur News: परिजनों से प्रताड़ित दंपत्ति ने सिटी एसपी से मांगी सुरक्षा
देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि सचिव से मिले आश्वासन के बाद फ़िलहाल अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। वहीं छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला ने कहा कि छात्रों के हक और अधिकार की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
प्रतिनिधिमंडल में देवेंद्र नाथ महतो के साथ सत्यनारायण शुक्ला और सौरभ कुमार शामिल रहे।