JPSC Latest Update 2024 : झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court ) ने राज्य सरकार को JPSC के अध्यक्ष के पद पर जल्द नियुक्ति करने का निर्देश दिया है। पवन कुमार की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि जेपीएससी के अध्यक्ष का पद रिक्त होने की वजह से कई नियुक्तियों पर असर पड़ रहा है।

इसलिए अध्यक्ष पद पर सरकार जल्द नियुक्त करें। सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने कोर्ट को बताया कि जेपीएससी जैसी महत्वपूर्ण संस्था के अध्यक्ष का पद लगभग तीन महीने से रिक्त है। साथ ही 11वीं से लेकर 13वीं जेपीएससी के मेंस की परीक्षा जून महीने में ही हो गयी। लेकिन अध्यक्ष का पद खाली रहने की वजह से इंटरव्यू और रिजल्ट की प्रक्रिया बाधित हो रही है।

जेपीएससी की ओर से पक्ष रख रहे अधिवक्ता संजोय पीपरवाल ने कोर्ट को बताया कि अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है और जल्द की अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी जायेगी।

Also Read :  सीएम नीतीश कुमार Jan Samvad Yatra के तहत आएंगे वारिसनगर