Darbhanga News: दरभंगा DMCH में आज से ओपीडी सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी है. दरअसल, जूनियर डॉक्टर अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे दूर-दराज से आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ गई है.
वही DMCH जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की मुख्य मांगें पीजी के बाद बांड पोस्टिंग की अवधि को 3 साल से घटाकर 1 साल करना है. वह एक वर्ष की सेवा एस.आर. को दी जाएगी। (सीनियर रेजिडेंट) अनुभव प्रमाण पत्र के रूप में मान्यता दी जाएगी। बॉण्ड पेनाल्टी को 25 लाख से घटाकर 10 लाख करना।और बॉण्ड भरने की समय सीमा को भी कम करना।
Also Read: Darbhanga News: प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल
हालांकि, DMCH आपातकालीन सेवाओं को फिलहाल चालू रखा गया है। हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों को अस्पताल प्रशासन ने बातचीत के लिए बुलाया है. DMCH अधीक्षक ने भी हड़ताल की पुष्टि की है और जल्द समाधान की उम्मीद जताई है.