Bihar Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर दो दिनों के अंदर कैबिनेट की बैठक बुलाई है. यह बैठक शुक्रवार यानी 18 जुलाई को शाम 5 बजे से मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में शुरू होगी. बैठक में सीएम नीतीश कुमार के अलावा सभी विभागों के मंत्री मौजूद रहेंगे. उम्मीद की जा रही है कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री राज्य की जनता को कोई बड़ा तोहफा दे सकते हैं. बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सरकार राज्य की जनता से किये गये सभी वादे पूरे करना चाहती है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कई बार कह चुके हैं कि चुनाव से पहले सारे काम पूरे कर लेने हैं. मुख्यमंत्री कई बार कह चुके हैं कि सभी काम पूरा करने के बाद ही वे जनता के सामने वोट मांगने जायेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव से पहले जो भी कैबिनेट बैठक होगी, वह बेहद अहम होगी. कैबिनेट बैठक में सरकार उन प्रस्तावों पर मंजूरी की मुहर लगाएगी जो बेहद अहम हैं.
हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 17, 2025
वहीं, कल यानी शुक्रवार को बुलाई गई कैबिनेट बैठक में मुफ्त बिजली को लेकर प्रस्ताव आ सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह ही सोशल मीडिया के जरिए 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस घोषणा को इसी महीने से लागू कर दिया जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि कैबिनेट में इसे लेकर प्रस्ताव आ सकता है. चुनावी साल में सरकार राज्य की जनता को कई और सौगातें दे सकती है.
Also Read: Nalanda News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलाव का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण