Maithili Thakur Join BJP: खबर पटना से हैं जहां बिहार की मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. पिछले कई दिनों से ऐसी चर्चा थी कि मैथिली बीजेपी में शामिल हो सकती हैं और 14 अक्टूबर को उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. मैथिली ठाकुर को बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. हाल ही में लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद अपने गृह क्षेत्र बेनीपट्टी से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी.
नर्मदा महोत्सव में परफॉर्म करने पहुंची मैथिली ने कहा था कि उनका अपने गृह क्षेत्र से खास जुड़ाव है और अगर वह अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत यहीं से करेंगी तो उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. पसंद के विधानसभा क्षेत्र के बारे में पूछे जाने पर मैथिली ने पत्रकारों से कहा था कि मैं अपने गांव के इलाके में जाना चाहूंगी क्योंकि वहां से खास जुड़ाव है. उन्होंने कहा, ”अगर मैं वहां से शुरुआत करूंगा तो मुझे भी सीखने का मौका मिलेगा.”
Also Read: JDU MP Resigns: जेडीयू सांसद अजय कुमार मंडल ने दिया इस्तीफा,जानिए क्या हैं पूरा मामला