Maiya Samman Yojana 2025: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मैया सम्मान योजना की 11वीं किस्त की राशि अब लाभार्थी महिलाओं के खाते में भेजी जाने लगी है. हेमंत सोरेन सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹2500 की सहायता राशि प्रदान की जाती है। जून महीने की किश्त 20 जुलाई से विभिन्न जिलों में ट्रांसफर होनी शुरू हो गई है.
फिलहाल सरकार की ओर से सिर्फ जून महीने की रकम यानी 11वीं किस्त ही जारी की गई है. लाभार्थी महिलाओं के बीच चर्चा थी कि जून और जुलाई की दोनों किश्तें एक साथ ट्रांसफर की जाएंगी। लेकिन अभी जून माह की राशि 2500 रुपये ही भेजी जा रही है. जुलाई की किस्त भी जल्द जारी होने की संभावना है.
राज्य के सभी जिलों में भौतिक सत्यापन का काम अभी भी चल रहा है. कई लाभार्थियों के खाते आधार से लिंक नहीं हैं, या सत्यापन पूरा नहीं हुआ है, जिसके कारण उन्हें किस्त मिलने में देरी हो रही है. जिला उपायुक्तों ने लाभुकों से अपील की है कि वे जल्द आधार सीडिंग और भौतिक सत्यापन पूरा कर लें, ताकि उन्हें बकाया राशि का लाभ मिल सके. 18 साल की उम्र पूरी कर चुकी लड़कियों को लेकर असमंजस की स्थिति है. योजना के तहत पात्र बनने वाले नए लाभार्थियों को आवेदन करने का मौका नहीं मिल रहा है क्योंकि सरकारी पोर्टल पिछले कई महीनों से बंद है। कई लड़कियां जोनल कार्यालयों के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर फिलहाल सरकार की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.
Also Read: Patna News: अभी अभी जन सुराज पार्टी ने जारी की कार्यक्रमों की सूची
हालांकि, इस बार मैया सम्मान योजना की 11वीं किस्त से कितनी महिलाओं को फायदा हुआ है इसका स्पष्ट आंकड़ा अभी तक जारी नहीं किया गया है. पिछली बार यानी 10वीं किस्त के दौरान करीब 52 लाख महिलाओं को योजना की रकम मिली थी. सत्यापन के चलते अपात्र लाभार्थियों को बाहर करने का काम जारी है जिसके कारण कुल लाभार्थियों की संख्या में कुछ गिरावट आ सकती है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक-दो दिन में जिलेवार लाभार्थियों की संख्या का ब्योरा सार्वजनिक किया जा सकता है.
रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री समेत अन्य जिलों के अधिकारी लगातार उन लाभुकों से अपील कर रहे हैं जिनका सत्यापन लंबित है या जिनके बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं. उन्हें यह प्रक्रिया जल्द पूरी करनी चाहिए. इससे न सिर्फ उन्हें जून-जुलाई की किश्तें मिलेंगी, बल्कि आगे की किश्तों में भी कोई रुकावट नहीं आएगी।