Kalpana Soren Birthday: आज सीएम हेमंत सोरेन की विधायक पत्नी कल्पना सोरेन का जन्मदिन है. उन्होंने विधायकों के साथ केक काटा और अपना जन्मदिन मनाया. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. गांडेय विधायक कल्पना सोरेन का आज 40वां जन्मदिन है.
बजट सत्र के बाद विधानसभा के माननीय सदस्यों संग केक काट जन्मदिन मनाया। सभी के स्नेह और शुभकामनाओं के लिए हार्दिक आभार! pic.twitter.com/VPO0vncFUl
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) March 3, 2025
कल्पना सोरेन ने अपने जन्मदिन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है, ”बजट सत्र के बाद विधानसभा के माननीय सदस्यों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. सभी को उनके प्यार और शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद!” उन्होंने पोस्ट में अपना जन्मदिन मनाते हुए कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसमें कल्पना के साथ सीएम हेमंत सोरेन और कई मंत्री-विधायक नजर आ रहे हैं. इसमें सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को अपने हाथों से केक खिलाते नजर आ रहे हैं. कल्पना के इस सोशल मीडिया पोस्ट को सीएम हेमंत सोरेन ने भी रीपोस्ट किया है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दी पत्नी कल्पना सोरेन को बधाई
सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरी जीवनसंगिनी, गांडेय की विधायक जो कठिन परिस्थितियों में भी मजबूती से खड़ी रहती हैं और हर समय मुझे साहस देती हैं, उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आप सदैव स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों।”
मेरी जीवन संगिनी, मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में मज़बूती के साथ खड़ी होने वाली, हर वक्त मुझे हिम्मत देने वाली गांडेय की विधायक को जन्मदिन की बहुत बधाई।
आप हमेशा स्वस्थ्य रहें और दीर्घायु हों। pic.twitter.com/Z6x4GDsTMH
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 3, 2025
बीजेपी विधायक ने दी कल्पना सोरेन को जन्मदिन की बधाई
बीजेपी विधायक और पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू ने भी कल्पना को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, “आज मैंने विधानसभा परिसर में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू जी से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रार्थना है कि बाबा बैद्यनाथ की कृपा उन पर सदैव बनी रहे और वे स्वस्थ, प्रसन्न एवं दीर्घायु रहें।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]


















