Samastipur News : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य शिवाजीनगर प्रखंड कांग्रेस के एक मज़बूत स्तंभ स्व० कन्हैया चौधरी (Kanhaiya Choudhary) का कल दिनांक 15/11/2024 को सायंकाल में निधन हो गया वे पिछले कुछ दिनों से कैंसर के बीमारी से ग्रसित थें तथा इलाजरत थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

उनके निधन से जिला ने कांग्रेस का एक मजबूत स्तंभ खो दिया। जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री मो० अबू तमीम के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमिटी का एक प्रतिनिधि मंडल आज प्रातः उनके आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर को पार्टी के झंडे में लिपटा तथा पुष्प अर्पित किया तथा उनके परिजनों को सांत्वना दी।

इस अवसर पर एक शोक सभा का आयोजन भी किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने तथा संचालन रोसड़ा प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शंभु प्रसाद सिंह अधिवक्ता ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री तमीम ने उन्हें एक राष्ट्रवादी तथा कुशल समाजसेवी एवं गरीबों के हित के लिए समर्पित राज नेता की संज्ञा दी तथा कहा की स्व० चौधरी युवा कांग्रेस से अपनी राजनीति की शुरूवात की और जीवन पर्यन्त कांग्रेस के सदस्य रहें। उनके निधन से न केवल कांग्रेस पार्टी बल्कि निजी तौर पर उन्हें भी जो क्षति हुई है उसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं लगती है।

इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, कांग्रेस एस०सी० विभाग के ज़िलाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, शिवाजीनगर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंद कुमार चौधरी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, उपेंद्र नारायण पोद्दार, नंदन कुमार चौधरी, अजीत कुमार सिंह, रोसड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गजेंद्र नारायण झा, अमरेश चौधरी, नरेश चौधरी, विनायक चौधरी, मनोज झा, बल्लीपुर निवासी सुनील चौधरी, मनोज महतो आदि लोगों ने भी उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढे : सेना बहाली भर्ती में अभ्यर्थिओं ने जमकर किया हंगामा