Samasipur News: जिले के गौरव भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती के अवसर पर कर्पूरी चर्चा का भव्य आयोजन किया गया. चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सफलतापूर्वक संपन्न इस समारोह में प्रोटोकॉल का अनुपालन भी जम कर किया गया। इसी दरमियान कार्यक्रम स्थल के निकट लगे एक बड़े बैनर पर बरबस ही नजर ठहर गई. जिस पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार और समस्तीपुर के व्यवसायी एवं भाजपा के बड़े मनोज गुप्ता का फोटो आमने सामने था.
बैनर के शीर्ष पर भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा जदयू के कई नेता भी विराजमान दिखे, मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो कहीं नजर नहीं आयी. हालिया कुछ वर्षों में यह पहली बार हुआ जब किसी राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के बैनर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो गायब हुआ हो. फिर क्या चर्चा तो होगी ही, कार्यक्रम स्थल पर लगे बैनर पर प्रधानमंत्री का फोटो नहीं होने और जिला भाजपा के चर्चित नेता व सीएम का फोटो देखते ही चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.