Nalanda: दिनांक 06 मई 2025 को राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नालंदा में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत कबड्डी मुकाबलों में टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। प्रतियोगिता के पूल ए और बी के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
पूल ए (अंडर-18 महिला वर्ग) में हरियाणा की टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 36 अंक अर्जित किए, जबकि छत्तीसगढ़ मेंटर की टीम 23 अंक ही जुटा सकी। इसी पूल में पुरुष वर्ग के मुकाबले में हरियाणा की पुरुष टीम ने 37 अंक प्राप्त कर आंध्र प्रदेश की टीम (28 अंक) को पछाड़ते हुए जीत हासिल की।
पूल बी (अंडर-18 वर्ग) में भी मुकाबले काफ़ी रोमांचक रहे। पुरुष वर्ग में राजस्थान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 56 अंक हासिल किए, जबकि बिहार की टीम 36 अंक पर ही सिमट गई। वहीं महिला वर्ग के मुकाबले में तमिलनाडु ने 33 अंक अर्जित कर बिहार की महिला टीम (23 अंक) को हराया।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स: प्रतिभाओं को मंच
गौरतलब है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स भारत सरकार और राज्य सरकार की एक संयुक्त योजना है, जिसकी शुरुआत 14 अक्टूबर 2017 को हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य देश की खेल प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।
2025 का यह सातवां संस्करण है और पहली बार यह प्रतियोगिता बिहार राज्य में आयोजित हो रही है। इस संस्करण में 27 खेलों को शामिल किया गया है, जिनमें से कबड्डी भी एक प्रमुख आकर्षण बना हुआ है।
राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दर्शकों की उत्साहजनक उपस्थिति और खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धात्मक भावना ने यह साबित कर दिया कि भारत का खेल भविष्य उज्जवल है। आगामी मुकाबलों में और भी रोमांचक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।