Bhojpuri Cinema Rishtey : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस रति पांडे की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रिश्ते’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. एसआरके म्यूजिक प्रा. लिमिटेड के बैनर तले बनी यह फिल्म होली के खास मौके पर 14 मार्च को पैन इंडिया लेवल पर भव्य तरीके से रिलीज की गई.फिल्म की निर्माता शर्मिला आर सिंह और रोशन सिंह ने बताया कि ”रिश्ते” बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिससे भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी भाषी दर्शकों को भी यह फिल्म पसंद आ रही है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
फिल्म को लेकर सुपरस्टार खेसारीलाल यादव ने कहा कि ‘रिश्ते’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक इमोशनल जर्नी है. यह फिल्म हर परिवार को जोड़ेगी और दर्शकों के दिलों को छुएगी. होली के शुभ अवसर पर इसे दर्शकों को समर्पित करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।टीवी से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली रति पांडे ने कहा कि यह मेरी दूसरी भोजपुरी फिल्म है और इसमें काम करने का अनुभव अद्भुत रहा. इस फिल्म की कहानी और किरदार इतने दमदार हैं कि दर्शकों को इसमें अपना ही अक्स नजर आएगा.
निर्माता रोशन सिंह ने कहा कि रिश्ते सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक सामाजिक संदेश है. हम चाहते हैं कि दर्शक इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देखें और इसके भावनात्मक पहलू को महसूस करें। इस फिल्म का हर सीन रिश्तों की अहमियत बताने के लिए बनाया गया है. वही फिल्म में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय के अलावा कई दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिनमें आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पाण्डेय शामिल हैं।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. फिल्म का संगीत भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप संगीतकारों ने तैयार किया है. इस फिल्म के संगीतकार ओम झा, छोटे बाबा और कृष्णा बेदर्दी हैं, जबकि कैमरा डायरेक्टर (डीओपी) बसु हैं. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.उन्होंने कहा कि दर्शकों को फिल्म ‘रिश्ते’ इसलिए देखनी चाहिए क्योंकि इसमें पारिवारिक और इमोशनल कहानी, खेसारीलाल यादव और रति पांडे की दमदार एक्टिंग, दमदार स्टार कास्ट और बेहतरीन म्यूजिक के साथ भोजपुरी और हिंदी दर्शकों के लिए बेहतरीन कंटेंट है.तो आप सभी अपने परिवार के साथ जाकर फिल्म देखें और आनंद लें।