Bokaro News : आईपीएल के आगामी सीजन के लिए हुए खिलाड़ियों की नीलामी में बोकारो के कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) को दिल्ली कैपिटल ने 7.2 करोड़ में खरीदा। कुशाग्र के इस उपलब्धि पर परिवार वालों के साथ बोकारो के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है।
इस अवसर पर पावर क्रिकेट क्लब, उज्जवल क्रिकेट कोचिंग अकैडमी,त्रिमूर्ति क्रिकेट अकादमी,इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने समारोह आयोजन किया जिसमें तदर्थ समिति के सदस्य दुर्गा झा, राजेश रंजन, एवं संजय सिंह ने केक काटकर बधाई दी।
कुमार कुशाग्र ( Kumar Kushagra)ने क्रिकेट में अपना प्रदार्पण उज्जवल क्रिकेट अकादमी सेक्टर 4 से सत्र 2013-14 मैं किया।
इस अवसर पर उत्तम सिंह, जयप्रकाश महतो, अजय पाठक, अजय कुमार, गजेंद्र कुमार,रूपेश कुमार,संजय पहाड़ी, अमित हजरा,किशुन गोप, अनुज महतो,दीपक सिंह, दीपक कुमार एवं खिलाड़ी उपस्थित हुए।