Santosh Singh Bihar: बिहार सरकार के श्रम मंत्री संतोष सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी दी गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 30 लाख रुपए की डिमांड की गई है. वही Santosh Singh सेरुपए नहीं देने अंजाम भुगतने की बात कही गई है. पहले फोन फिर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर कहा- जिस तरह बाबा सिद्दीकी का हाल हुआ, तेरा भी होगा, तेरी गाड़ी का नंबर 00011 है जो भी गाड़ी में बैठोगे बस दिमाग लगाकर मार देना है. कौन से गांव में बैठा हो मैसेज कर उधर ही मार दूंगा. अगर जिंदगी की सलामती चाहता है तो 30 लाख रुपए ट्रांसफर कर दो. सोच कर बताना दोबारा मैसेज नहीं करूंगा।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी देने वाले ने कहा तुम्हारी पार्टी में जितने भी लोग हैं, जिसको जो बोलना है बोल दो, तब बताऊंगा तुझे. वही मंत्री Santosh Singh ने भी इसके बाद कहा कि जो करना है कर लो मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मैं कोई पैसा नहीं दने वाला हूं. इसके बाद मंत्री संतोष सिंह ने फ़ोन काट दिया. लेकिन, लगातार उन्हें धमकी वाले फ़ोन आ रहे हैं. हालांकि मंत्री ने दोबारा फिर फोन नहीं उठाया.













