Hazaribagh News : विष्णुगढ़ में लक्ष्मी नर्सिग होम(Lakshmi Nursing Home) संचालक परशु राम प्रसाद(Parshu Ram Prasad) को अज्ञात अपराधियों ने सोमवार संध्या गोली मार दी। गोली उनकी कमर से होकर पेट में जा लगा। घटना संध्या करीब सात बजे की बतायी जा रही है।
घायल संचालक को आरोग्यम अस्पताल (Arogyam Hospital)में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार संचालक खतरे से बाहर है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एनएच 100 स्थित भेलवारा मोड़ के समीप पीछे से आए दो मोटरसाइकिल सवारों ने फायर कर दिया। मोटरसाइकिल से लौट रहें संचालक ने समझा की टायर ब्लास्ट कर गया है।
जब वाहन रोक कर जांच की तो वह पीछे कमर को खून से लथ पथ पाया। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना थाना और अपने सहयोगियों को दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने अपने वाहन से लेकर मेडिकल कॉलेज पहुुंचे और चिकित्सकों ने बेहरत इलाज के लिए रेफर कर दिया।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि घायल की स्थिति खतरे से बाहर है। अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी प्रकार की धमकी या लेवी मांगने से इंकार किया है। संचालक मूल रुप से नुनगांव पत्थलगड्डा चतरा निवासी है। शहरी क्षेत्र के लाखे में किराए पर रहते है।
विष्णुगढ़ में पार्टनरशिप पर नर्सिग होम का संचालन कर रहे है। गोली मारने के कारणों को लेकर हांलाकि तरह तरह की बातें कहीं जा रही है। पुलिस घायल को बेहतर स्थिति में आने का इतंजार कर रही है। इसके बाद हीं इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है। मौके पर सदर थाना प्रभारी ललित कुमार सहित अन्य कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।