Darbhanga News: बिहार के पूर्व पीएचईडी और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ललित कुमार यादव ने मंगलवार को दरभंगा ग्रामीण विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं केवटी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के बिल्टू सहनी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकले ललित कुमार यादव ने कहा कि हम अपने नेता तेजस्वी यादव द्वारा घोषित माई बहीन योजना को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.
तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया है, उसे हमारी सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा. लोगों को दवाई, सिंचाई और रोजगार देने की योजना पूरे बिहार में लागू की जायेगी.
आपको बता दें कि ललित कुमार यादव ने साल 1980 में राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने पहली बार साल 1995 में तत्कालीन मनीगाछी विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर चुनाव जीता था. उस समय उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता मदन मोहन झा को हराया था. तब से वह लगातार राजद में हैं और छह बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. 2009 में परिसीमन के बाद 2010 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट से जीत हासिल की.
इसके बाद 2015 और 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने राजद के टिकट पर जीत हासिल की. 2020 में दरभंगा की सभी 10 विधानसभा सीटों पर ग्रैंड अलायंस की ओर से जीत हासिल करने वाले ललित यादव ही थे. इस बार वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.