Patna में BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सियासत गर्मा गई है…जिसको लेकर विपक्षी पार्टी गर्दनीबाग धरना पर बैठे अभ्यर्थियों के समर्थन में उतर गए हैं । BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सरकार का विरोध कर रहे है…बता दे कि इलको लेकर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Yadav) ने भी पुलिस के इस एक्शन पर सवाल उठाए हैं…उन्होंने कहा ऐसा नहीं होना चाहिए था, बिल्कुल गलत है।
वही बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुआ लिखा हैं की चंद माह पूर्व तक NDA के नेता नीतीश कुमार को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बता उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते नहीं थकते थे अब वही BJP-LJP-HAM के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को शिरोधार्य कर BPSC परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवा इस गुंडागर्दी को उचित ठहरा रहे है। नीतीश कुमार खुद को जेपी का स्वयंघोषित चेला बताते है लेकिन छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध से नफ़रत है। समस्त स्वार्थी NDA नेताओं का यही हाल है।
वही बिहार से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर BPSC परीक्षार्थियों के समर्थन में आवाज उठाई। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा आख़िर बीपीएससी अभ्यर्थियों से बिहार सरकार को ऐसी क्या दुश्मनी है? उनके साथ आतंकवादियों, क्रूर अपराधियों सा व्यवहार क्यों? अपने लिए न्याय मांगने वालों पर लाठियों से ऐसा प्रहार! यह नाक़ाबिले बर्दाश्त है, ऐसी हुकूमत का, जड़ मूल से सर्वनाश के संकल्प के साथ फिर धरना पर बैठेंगे!
Also Read : कई राज्यों के राज्यपालों में बदलाव, राज्यपाल पद से Raghubar का इस्तीफा