Mata Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी धाम की ओर जाने वाली सड़क पर मंगलवार को भारी बारिश के कारण बड़ा भूस्खलन हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्धकुंवारी गुफा मंदिर के पास हुए इस हादसे में अब तक 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 20 से 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
भूस्खलन का केंद्र इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास था, जहां त्रिकुटा पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया था. मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है. सेना, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.
इसके बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा अचानक रोक दी गई. रियासी प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की व्यवस्था की है. घायल श्रद्धालुओं को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और कुछ को हेलीकॉप्टर से जम्मू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
Also Read: मिशन मिथिलांचल पर निकली राहुल की तिकड़ी, क्या राहुल-प्रियंका और तेजस्वी तोड़ पाएंगे एनडीए का किला?
जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है। जम्मू में पुल टूटा, बिजली जनरेटर और मोबाइल टावरों को भारी नुकसान हुआ। मंगलवार को सुबह 11.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 6 घंटे में जम्मू में 22 सेमी बारिश हुई. हालांकि, आधी रात के बाद बारिश कम हो गई, जिससे जिले को कुछ राहत मिली।