Madhubani News: सशस्त्र सीमा बल 48वीं वाहिनी की बी कंपनी पिपरौन और बिहार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए नाका अभियान के दौरान अवैध शराब की एक बड़ी खेप जब्त की गई। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा के पास बीओपी पिपरौन अंतर्गत सीमा चौकी संख्या 287/26 से करीब 4.5 किलोमीटर दूर भारतीय क्षेत्र में की गयी.
कार्रवाई लगभग 0220 बजे हुई, जब एक संदिग्ध ट्रक (पंजीकरण संख्या एनएल-06ए8000) को नाका पर आते देख नाका पार्टी ने रोका। ट्रक चालक द्वारा तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण ट्रक का एक्सल टूट गया। जिसके बाद वह ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। एसएसबी और पुलिस द्वारा इलाके में सघन तलाशी ली गई, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ सके।
बाद में ट्रक की गहन तलाशी के दौरान उसमें एक विशेष रूप से बनाया गया तहखाना/गुहा मिला, जिसमें भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब भरी हुई थी.
जब्त शराब का विवरण इस प्रकार है:
- ऑफिसर्स चॉइस 750 ml – 892 बोतल = 669 लीटर
- ऑफिसर्स चॉइस 375 ml – 1088 बोतल = 408 लीटर
- ऑफिसर्स चॉइस 180 ml – 1886 बोतल = 339.48 लीटर
कुल जब्त शराब: 1416.48 लीटर, साथ ही एक ट्रक (एनएल-06ए8000) भी जब्त किया गया है.जब्त सभी सामग्री को कानूनी कार्रवाई के लिए बिहार पुलिस (हरलाखी थाना) को सौंपा जा रहा है. 48वीं वाहिनी एसएसबी जयनगर के कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि एसएसबी सीमा क्षेत्र में सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है और ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहनी चाहिए.