Nalanda News: गुप्त सूचना पर शनिवार को सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद धरहरा रोड से विदेशी शराब से भरी एक पिकअप वैन जब्त की गयी. कुल 175 कार्टून बीयर के डिब्बे बरामद किये गये। इस मामले में डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब 10:00 बजे मध निषेध ईकाई, बिहार, पटना द्वारा थानाध्यक्ष, सिलाव को सूचना प्राप्त हुआ था कि नानद-धरहरा रोड से दीपक कुमार, पिता जगदीश प्रसाद, ग्राम बकरा, थाना-पावापुरी ओ.पी.एवं शिशुपाल कुमार पिता-मुन्ना महतो, ग्राम धरहरा, थाना-सिलाव के द्वारा एक पिकअप वैन में अवैध विदेशी अग्रेजी शराब को सिलाव थाना क्षेत्र में धरहरा कमदारगंज मोड के पास जितेन्द्र कुमार, पिता-स्व० एतवारी महतो, ग्राम धरहरा के बने नवनिर्मित मकान में छिपाने के लिए लेकर जा रहे है।
इसकी सूचना सिलाव थानाध्यक्ष द्वारा वरीय पदाधिकारी को दी गयी. इसके बाद तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजगीर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने जगह-जगह घेराबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी. इसी क्रम में नानंद धरहरा रोड पर एक पिकअप वाहन को सोनालिका ट्रैक्टर खींच रहा था. जैसे ही पुलिस बल अपनी ओर आता दिखा, दोनों चालक पिकअप वाहन व ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे.
पुलिस बल द्वारा उसे खदेड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह नदी का फायदा उठाकर भाग गया. इसके बाद जब पिकअप वाहन BR011GK9753 की जांच की गई तो पूरा वाहन शराब से भरा हुआ पाया गया. दोनों वाहनों को सिलाव थाना लाया गया, वाहन से चालक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.
डीएसपी ने बताया कि पिकअप से कुल 175 कार्टून में 4200 पीस बीयर बरामद किया गया है. ट्रैक्टर के मालिक व चालक तथा पिकअप के मालिक व चालक की पहचान की जा रही है. साथ ही इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Also Read: मुजफ्फरपुर के मोतीझील फ्लाईओवर पर दिखेगी बाबा गरीबनाथ की पौराणिक कहानी की झलक
इस छापेमारी दल में डीएसपी सुनील कुमार,अंचल पुलिस निरीक्षक संजय कुमार,थाना अध्यक्ष सिलाव मोहम्मद इरफान खान,थाना अध्यक्ष नालंदा निशि कुमार, पु अ नि आदित्य कुमार, सिपाही रोहित चौरसिया, साहेबुद्दीन ताती एवं चौकीदार सुधीर पासवान शामिल थे।
नालंदा से संजीव कुमार की रिपोर्ट