Devendranath Mahato Police custody : सोमवार को जेएलकेएम छात्र विंग (JLKM student wing) और झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (Jharkhand State Students Union) के बैनर तले जेएसएससी कार्यालय (JSSC Office) का घेराव करने निकले छात्रों पर किया गया लाठीचार्ज … वही JSSC कार्यालय के बाहर Devendranath Mahato को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं..
JSSC CGL की परीक्षा 2023 में सफल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 2,231 हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन उम्मीदवारों का 16 से 20 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफ़िकेशन (document verification ) किया जाएगा. डॉक्यूमेंट्स वेरिफ़िकेशन JSSC के चाय बागान नामकोम कार्यालय (Tea Plantation Namkom Office) में किया जाना है. डॉक्यूमेंट्स वेरिफ़िकेशन प्रक्रिया दो शिफ़्ट में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को अपने पासपोर्ट साइज़ फ़ोटोग्राफ़ के साथ सभी प्रमाणपत्रों की ओरिजनल और सेल्फ़ अटेस्टेड फ़ोटोकॉपी ले जानी होगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार 16 दिसंबर को ही राज्य की विभिन्न जिलों से आंदोलन करने के लिए छात्र JSSC कार्यालय आए थे . छात्र JSSC CGL की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे । प्रशासन ने छात्रों से प्रदर्शन नहीं करने की अपील भी की थी. उन्होंने कहा है प्रदर्शन में शामिल छात्रों को चिन्हित करके नियम संगत कार्रवाई की जाएगी. लेकिन छात्रों नहीं माने प्रदर्शन करने लगे । वहीं प्रदर्शन कर रहे JLKM नेता देवेंद्रनाथ महतो (JLKM leader Devendranath Mahato) और कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
Also Read : फिल्म “Saas Kamal Bahu Dhamaal”, फिल्म 21 दिसंबर को होगी रिलीज