Deoghar News: श्रावणी मेले के दौरान बाबा नगरी पहुंचने वाले कांवरियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन सभी जरूरी इंतजाम करती है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसी कड़ी में शुक्रवार को देवघर एसबीआई साधना भवन शाखा ने मोबाइल एटीएम की शुरुआत की, ताकि कांवरियों को कैश के लिए परेशान न होना पड़े.
जो पूरे श्रावणी मेला के दौरान मेला क्षेत्र सहित कांवरिया पथ का भ्रमण करेगी. इस मेले में इतना पैसा जरूर होगा कि कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हो. वहीं मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार ने कहा कि एसबीआई सिर्फ व्यवसाय ही नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य भी करता है. इसी क्रम में आज बैंक का मोबाइल एटीएम वाहन रवाना किया गया है.
जो पूरे बाबा नगरी मेला क्षेत्र में घूमेगा, इससे यहां पहुंचने वाले कांवरियों को पैसे आदि निकालने में आसानी होगी और उन्हें एटीएम के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. मौके पर मुख्य रूप से एसबीआई के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
Also Read: Transfer Posting DSP: अभी- अभी बिहार में 40 डीएसपी का तबादला, अधिसूचना जारी