Jharkhand News: खबर झारखंड के पिठोरिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा किया है. घटना के महज आठ घंटे के अंदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पत्नी गीता देवी और उसके प्रेमी इरफान अंसारी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. पत्नी ने ही अपने पति लुंबा उरांव की हत्या की साजिश रची थी.
डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि गीता देवी और इरफान अंसारी ने डेढ़ साल तक यूट्यूब से हत्या के गुर सीखे. इस के बाद योजना बनाई गई कि हत्या को इस तरह से कैसे अंजाम दिया जाए कि यह हत्या न लगे, बल्कि हादसा लगे. दोनों ने शराब और ड्रग्स का इस्तेमाल कर हत्या की योजना बनाई.
पुलिस के मुताबिक, गीता देवी और इरफान अंसारी के बीच पिछले 8 साल से अवैध संबंध था. लुंबा ओरांव इस रिश्ते के खिलाफ थे, इसलिए दोनों ने इसे खत्म करने का फैसला किया. गीता देवी डेढ़ साल से अपने पति से अलग होकर इरफान के साथ रह रही थी. उसने अपने पति की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रखे थे।
उन्होंने इसका एक्सेस भी इरफान को दे दिया था. दोनों आरोपी लुंबा की हर गतिविधि पर गंभीरता से नजर रख रहे थे. ताकि किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो.पत्नी ने अपने जीजा के मोबाइल से फोन किया था । पुलिस का कहना है कि हत्या के दिन गीता देवी ने अपने जीजा के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर लुंबा को कांके में किराए का मकान दिखाने का झांसा दिया था. जब लुंबा किराए का मकान लेने के लिए बिरसा कृषि विश्वविद्यालय पहुंचा तो इरफान उसे कार में बैठाकर ले गया।
Also Read: Jharkhand News: कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह झारखंड एटीएस टीम के साथ पहुंचा रांची
वहां इरफान ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर अमूल कुल के दूध में नशीली दवा मिलाकर पिला दी। जब लुंबा बेहोश हो गया तो इरफान ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। शव को मवानाजारा-सिमलबेड़ा रोड पर फेंक दिया गया।