Darbhanga News: बीती रात आभूषण दुकानदार राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या किये जाने से नाराज लोगों ने मृत व्यवसायी के शव के साथ दरभंगा बाकरगंज मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. और अपराधियों पर कार्रवाई के अलावा सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात करने के लिए सदर एसडीओ विकास कुमार और सदर डीएसपी राकेश कुमार वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर उनके परिजनों से बात की और सड़क जाम हटवाया. बताया गया कि दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज दारू भट्टी निवासी राहुल कुमार जो पेशे से आभूषण विक्रेता थे, बुधवार की शाम दुकान बंद कर घर लौट रहे थे.
इसी दौरान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर स्थित एक निजी स्कूल के पास घात लगाये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उसे गोली मार दी. गोली लगने के बाद उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Also Read: Darbhanga News: अलीनगर पंचायत समिति की बैठक में हंगामा