Darbhanga News: दरभंगा पूर्वी भाजपा इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त एवं आगामी 8 अगस्त को पुनौराधाम में आयोजित होने वाले मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम की तस्वीरों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक दरभंगा जिला पूर्वी भाजपा के महामंत्री संजय सिंह ‘पप्पू’ के नरमा स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय कुमार पासवान ने की जबकि कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रभारी राजीव रंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस बैठक में प्रमुख रूप से 8 अगस्त को पुनौराधाम (मां जानकी की जन्मस्थली) में होने वाले ऐतिहासिक भूमि पूजन पर चर्चा की गई। इस मौक़े पर यह निर्णय लिया गया कि दरभंगा पूर्वी जिला से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आम नागरिक इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिलाध्यक्ष विनय पासवान ने इसे पूरे मिथिलावासियों के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि मां सीता की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का कार्य NDA सरकार के नेतृत्व में संभव हो रहा है।
इस बैठक में जिला प्रभारी राजीव रंजन ने जानकारी दी कि इस भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ देश के माननीय गृह मंत्री अमित शाह के करकमलों में संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि मिथिलांचल की भावनाओं से जुलाई के ऐतिहासिक पल होगा।
Also read: Darbhanga News: मुस्लिम वोट बैंक पर महागठबंधन की सियासत, नेतृत्व शून्य, जदयू नेता का हमला
इस बैठक के दौरान महामंत्री संजय सिंह पप्पू ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण हो चुका है और अब मिथिला में माता सीता की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को इसके लिए मिथिला वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया।
साथ ही बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तृत चर्चा की गई। तय किया गया कि इस अवसर पर सभी मंडलों में झंडोत्तोलन प्रभातफेरी राष्ट्रगान और देश भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान बैठक में मंडल उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी, रामनाथ सहनी, सुधा देवी,सरिता देवी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी,निभा झा,रामू राम,अब्दुल गफूर, तृप्ति नारायण यादव,इंद्रेश झा,राधेश्याम झा,प्रदीप प्रधान,रिंकू देवी,शिला देवी,संतोष झा,राहुल कर्ण,सुजित चौधरी,पिंटू झा,लाल मुखिया,रंजीत मिश्र,चंदन ठाकुर,सुधीर सिंह,पंकज कंठ,गंगा यादव,पुरुषोत्तम झा,रजनीश सुंदरम,प्रवीण झा,कौशलेंद्र आचार्य,पंकज झा आदि और ज़िला समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
यह बैठक मिथिलांचल के सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करने और धार्मिक विरासत को संरक्षित करने की दिशा में भाजपा की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।