Madhubani: मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र की सिधपकला पंचायत में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संतोषी माता की पूजा धूमधाम से आयोजित की गई। शुक्रवार को 3100 कुमारी कन्याओं एवं माताओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
More Read
इस पावन अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष चन्द्रवीर यादव एवं मंदिर के नियमित पुजारी के नेतृत्व में वैदिक विधि-विधान के अनुसार गांव के समीप स्थित पवित्र धौवियाही पोखर में जल भरने की प्रक्रिया पूरी की गई। वहां से कलश में जल भरकर भव्य शोभायात्रा के साथ मां संतोषी मंदिर में लाया गया, जहां विशेष पूजा-अर्चना के बाद कलश की स्थापना की गई। इसके साथ ही विधिवत रूप से पांच दिवसीय पूजा अनुष्ठान की शुरुआत हुई।
पूजा महोत्सव के अंतर्गत धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ नाच, गान, भजन-कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। वहीं, श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु झूला, मीना बाजार और हेलो मिथिला जैसे कार्यक्रमों की भी व्यवस्था की गई है।
महोत्सव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वयंसेवक युवाओं के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुरक्षा की निगरानी की जा रही है।
पूजा एवं मेला आयोजन में चन्द्रेश्वर यादव, रघुनाथ महरा, जगत नारायण यादव, दीपनारायण यादव, हीरा लाल ठाकुर, सुरेश यादव, मुखिया अशोक मंडल, सरपंच लाल बिहारी यादव, पूर्व मुखिया गणेश यादव, मनोज कुमार यादव और राम प्रकाश पंडित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भव्य कलश यात्रा एवं पूजा महोत्सव में क्षेत्र के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और श्रद्धा व भक्ति के साथ इस आयोजन को सफल बनाया।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट