Madhubani Crime News : लौकहा थाना क्षेत्र के छोटा उदवा दोनबारी वार्ड नंबर 12 में मंगलवार की देर रात डायल 112 टीम के सर्च ऑपरेशन के दौरान विवाद हो गया. स्थानीय ग्रामीण व गृहस्वामी बीरन मुखिया, श्याम मुखिया, रामबाबू व अन्य ने पुलिस पर जबरन घर में घुसने व महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.गृहस्वामी का कहना है कि गांव के चौकीदार ने शराब के नशे में 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया था. इसके बाद पुलिस ने बिना किसी महिला अधिकारी के घर में घुसकर तलाशी ली और परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इस संबंध में थाना प्रभारी शंकर शरण दास ने सफाई देते हुए कहा कि किसी ने डायल 112 पर शराब की सूचना दी थी, जिसके आधार पर टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या तलाशी अभियान के दौरान महिला पुलिस की मौजूदगी जरूरी नहीं है, तो उन्होंने पलटवार करते हुए पूछा- ‘किस किताब में लिखा है कि तलाशी के लिए महिला पुलिस को साथ ले जाना होगा?’ थाना प्रभारी के इस बयान से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. ग्रामीणों ने पुलिस पर मनमानी और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इधर, क्षेत्रीय सांसद रामप्रीत मंडल ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वे इस मामले पर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार से बात करेंगे. यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे आईजी व डीआइजी से भी संपर्क करेंगे. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अपराधियों की सक्रियता बढ़ रही है, जिस पर नियंत्रण के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाना होगा.
पिंकी झा |मधुबनी