Madhubani: जयनगर में ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। जयनगर के पूरे क्षेत्र में ईद की रौनक देखते ही बन रही थी। शहर की विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में हजारों लोगों ने एकजुट होकर ईद की नमाज अदा की और देश-विदेश में अमन-शांति की दुआ मांगी।
ईद की नमाज अदा करने के लिए बलडीहा, भेलवा टोल, थाना टोल, यूनियन टोल, देवधा, बेला सहित कई मस्जिदों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर मौलाना कलीम अशरफ ने रमजान के पवित्र महीने की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस्लाम धर्म आपसी भाईचारे और शांति का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है।
ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। घरों में सेवइयां, खीर और विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए। सभी समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं, जिससे समाज में एकता और सौहार्द का संदेश फैलता दिखा।
इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड उपाध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद अकबर, बेलही पश्चिमी पंचायत के सरपंच मोहम्मद जहाँगीर हाशमी, खजांची मोहम्मद सदाम, सेक्रेटरी मोहम्मद इब्राहिम, सदर मोहम्मद शकील मोहम्मद जहीर, मोहम्मद सदीक, मोहम्मद तौसीक सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर ईद की खुशियों को साझा किया और भाईचारे की मिसाल पेश की।
Also Read : पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला मो. कासिम गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच करने दरभंगा पहुंची पुलिस