Madhubani: चैत नवरात्र दुर्गा पूजनोत्सव की भव्य शुरुआत के अवसर पर जयनगर में विधिविधान से पूजा-पाठ और कलश स्थापना की गई। इस पावन अवसर पर रविवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न दुर्गा मंदिरों एवं पिंडी स्वरूप माँ भगवती स्थान में नौ दिवसीय विशेष धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
पूजनोत्सव के तहत छपराढ़ी कुआढ़ स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से श्री श्री 108 श्री चैती दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा पारंपरिक बैंड-बाजों और जयकारों के साथ प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पवित्र कमला नदी पहुँची। वहाँ श्रद्धालुओं ने माँ कमला की विधिवत पूजा-अर्चना की और जल भरकर पुनः शोभायात्रा में शामिल हुए। लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय कर यात्रा वापस दुर्गा मंदिर परिसर पहुँची, जहाँ मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कलशों को स्थापित किया गया।
इस भव्य शोभायात्रा में 701 कलश शामिल रहे, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएँ, युवतियाँ और श्रद्धालु हाथों में ध्वज लिए ‘जय माता दी’ और ‘दुर्गा माता की जय’ के उद्घोष कर रहे थे, जिससे संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
पूजनोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
छपराढ़ी में पिछले 24 वर्षों से चैती दुर्गा पूजनोत्सव, मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इस अवसर पर मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है और आकर्षक झाँकियों के साथ विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन, पूजा और मेले का आनंद लेने पहुँच रहे हैं।
आयोजन में प्रमुख लोग और सहयोग
पूजा समिति के अध्यक्ष विजय कुंवर, सचिव राघवेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष नरेश यादव, सदस्य आलोक कुंवर, सत्यनारायण यादव, लक्ष्मण यादव, सुनील कुमार, हर्ष सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य सफल आयोजन हेतु सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस आयोजन में ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस धार्मिक अनुष्ठान में राजद नेता बृज किशोर यादव, समाजसेवी वीरेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार भारती, थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार, सत्यनारायण यादव सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया।
पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल
क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों और माँ भगवती स्थानों को भव्यता से सजाया गया है। श्रद्धालु कमला नदी और अन्य जलस्रोतों से कलशों में जल भरकर माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। चैत नवरात्र के इस पावन पर्व को भक्तजनों द्वारा हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
Also Read : शिमला समझौता क्या है? समझौता रद्द होने पर भारत पर क्या प्रभाव पड़ सकता है?
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट