Madhubani: मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड स्थित मलमल उत्तर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए जा रहे सर्वेक्षण में अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पंचायत के राढ़ गांव निवासी रंजीत कुमार यादव ने जिलाधिकारी, डीडीसी, सदर एसडीओ और प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में आरोप लगाया गया है कि पंचायत के मुखिया द्वारा कुछ बिचौलियों की नियुक्ति की गई है, जो आवास सहायक के साथ मिलकर लाभार्थियों से पांच सौ से लेकर तीन हजार रुपये तक की अवैध वसूली कर रहे हैं। इसके अलावा, पक्का मकान वाले और अपात्र लोगों को कच्चे मकान के पास खड़ा कर फोटो खींचकर उन्हें पात्र दर्शाने का भी आरोप लगाया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, जब कोई लाभार्थी आवास सहायक को पैसे देने से इनकार करता है, तो उसे योजना से वंचित करने की धमकी दी जाती है। इस अवैध वसूली से स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है, और उन्होंने दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि प्रखंड के अन्य पंचायतों से भी इसी तरह की शिकायतें मिल रही हैं। अब देखना यह होगा कि वरीय पदाधिकारी इस मामले में कब तक जांच कर उचित कार्रवाई करते हैं।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट
Also Read : Nalanda: बड़गांव सूर्यपीठ छठ घाट का जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण