Madhubani News :मधुबनी में एनएच के किनारे स्थित देवधा थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान से एक नेपाली युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान नेपाल के धनुषा जिले के गोविंदपुर गांव निवासी 30 वर्षीय विजय यादव के रूप में की गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रीति भारती अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं. उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
जांच में पता चला कि मृतक देवधा थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव में किराये के मकान में रहता था. वह जयनगर में एक दुकान में काम करता था. दुकानदार ने युवक के गायब होने की शिकायत देवधा थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं लगा पाई है. मामले की तकनीकी जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया जा रहा है. पुलिस ने एसटीएफ का गठन किया है. डीएसपी ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है. घटना से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है.
पिंकी झा | मधुबनी